देहरादून-राज्य सरकार से बड़ी खबर आ रही है जहाँ इन सात अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा उत्तराखण्ड संवर्ग के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम 4 में अंकित तिथि से भारतीय प्रशासनिक सेवा के चयन श्रेणी वेतनमान (Selection] [Giride) ₹123100-215900 ( अपुनरीक्षित वेतनमान ₹37,400-67,000+ ग्रेड पे 8700) प्रोन्नत किया जाता है।
पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में आईएएस राघव लंगर, सविन बंसल, सी रविशंकर, ज्योति यादव, युगल किशोर पन्त, रणवीर सिंह चौहान, धीरज सिंह गर्ब्याल हैं।


