देहरादून-राज्य मे तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले,आज फिर बढ़े नये मामले,2 की मौत, देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-राज्य मे बढ़ रहा कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर बड़े नये मामले,2 की मौत देखिए हैल्थ बुलेटिन।।

देहरादून- शनिवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार राज्य में कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिर 3848 नये मामले सामने आये आज राज्य में आज फिर कोरोना के नये मामले बढ़े।जबकि शनिवार को 2 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है। देखिये अपने जनपद का हाल।।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में गुरुवार को कोरोना के कुल 3848 मामले सामने आए हैं। जिसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 367272 हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

राज्य में आज 1184 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,जिसके साथ राज्य मे कुल 337537 कोरोना से ठीक हो गये है। 

राज्य मे कुल एक्टिव केस 14892 हो गए हैं।जबकि  राज्य मे आज  कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई, जिसके साथ राज्य मे कुल मौत 7440 हो गया है।

Ad_RCHMCT