देहरादून-(कोरोना अपडेट) 13 संक्रमितों की मौत,844 नये मामले,4909 हुए डिस्चार्ज, देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- राज्य में कोरोना का कहर जारी है,राज्य मे मौतौ के मामले भी बढ़ रहे हैं

शनिवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे नए मामलों में कुछ राहत है आज 844 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 13 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

राज्य में आज 4909 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 16599 हो गए हैं।वहीं 13 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है।देखिये हैल्थ बुलेटिन मे अपने जिले का हाल।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

अल्मोड़ा में 102 बागेश्वर में 61 चमोली में 45 चंपावत में 15 देहरादून में 204 हरिद्वार में 149 नैनीताल में 52 पौड़ी में 28 पिथौरागढ़ में 9 रुद्रप्रयाग में 84 टिहरी में 35 उधम सिंह नगर में 53 और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आये हैं

Ad_RCHMCT