देहरादून-(कोरोना अपडेट) राज्य में आज 7 संक्रमित की मौत, 285 नये मामले,देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- राज्य में कोरोना के नए मामले में थोड़ी राहत है राज्य में कोरोना के आज फिर 285 नये मामले आये 7 की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो बाइकों की भीषण ‌टक्कर में दो युवक की मौत, किशोर गंभीर

मंगलवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे नए मामलों में कुछ राहत है आज 285 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 7 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

राज्य में आज 1309 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 5217 हो गए हैं।वहीं 7 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है।देखिये हैल्थ बुलेटिन मे अपने जिले का हाल।

Ad_RCHMCT