देहरादून-(कोरोना अपडेट) राज्य में आज इतने नये मामले,5 की मौत,देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-राज्य मे आज फिर कोरोना के नये मामले बढ़े,पांच की मौत, देखिये अपने जनपद का हाल।।

उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज दिनाँक 10/01/2022  सोमवार को कोरोना के कुल 1292 मामले सामने आए हैं जिसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 352177हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

राज्य में आज 294 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो कर घर लौटे हैं  जिसके साथ राज्य मे कुल 332949कोरोना से ठीक हो गये है।

 

राज्य मे कुल एक्टिव केस 5009 हो गए हैं।जबकि  राज्य मे आज  कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई, जिसके साथ राज्य मे कुल मौत 7429 हो गया है

राज्य  मे  आज भी सबसे अधिक  441 मामले देहरादून में आये हैं इसी प्रकार आज अल्मोड़ा मे 36 , बागेश्वर मे 7 चमोली मे 15 ,चम्पावत मे 7 ,हरिद्वार मे 254 , नैनीताल मे 220, पौड़ी गढ़वाल मे 56 ,पिथौरागढ़ मे 12, टिहरी गढ़वाल मे 28,उधम सिंह नगर में 193 ,उत्तरकाशी मे 9 और रुद्रप्रयाग से 14 मामले सामने आए हैं।

Ad_RCHMCT