देहरादून-राज्य मे बढ़ रहा कोरोना का कहर,आज फिर बढ़े नये मामले,8 की मौत,देखिए हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-राज्य मे बढ़ रहा कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है,आज फिर नये मामलों ने पुराने रिकॉर्ड तोड़े। एक्टिव केसों की संख्या भी बड़ी है। खबर यह है की राज्य में आज 8 संक्रमित की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।

देहरादून- शुक्रवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे 4964 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज किसी 8 संक्रमित की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7468 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-स्कूटी सहित गधेरे मे मिला गुमशुदा शिक्षक का शव

उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में गुरुवार को कोरोना के कुल 4964 मामले सामने आए हैं।

राज्य में आज 2189 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,जिसके साथ राज्य मे कुल 349364 कोरोना से ठीक हो गये है। राज्य मे कुल एक्टिव केस 26950 हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 26950 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 1489 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 666, बागेश्वर जिले में 214, चंपावत जिले में 279, उत्तरकाशी जिले में 75, हरिद्वार जिले में 706, अल्मोड़ा जिले में 261, रुद्रप्रयाग जिले में 44, पिथौरागढ़ जिले में 195, टिहरी जिले में 120, चमोली जिले में 55, पौड़ी जिले में 375 और उधमसिंह नगर जिले में 485 केस आये है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- इन जगहों में बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हैं नशेड़ी युवक

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्क्राइव जरूर करें।