देहरादून-आज फिर बढ़े कोरोना के नये मामले,4 संक्रमितों की मौत,देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-राज्य मे बढ़ रहा कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है,आज फिर नये मामलों बढ़े। लेकिन एक्टिव केसों की संख्या बड़ी है। खबर यह है की राज्य में आज 4 संक्रमित की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।

देहरादून- सोमवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे 3295 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज किसी 4 संक्रमित की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(हल्द्वानी) एस0एस0पी0 ने किये निरीक्षक/उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण,देखिये सूची

उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में गुरुवार को कोरोना के कुल 3295 मामले सामने आए हैं। जिसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 373249 हो गयी है।

राज्य में आज 2067  मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,जिसके साथ राज्य मे कुल 339932 कोरोना से ठीक हो गये है। राज्य मे कुल एक्टिव केस 18196 हो गए हैं।

राज्य  मे आज भी सबसे अधिक 987 मामले देहरादून में आये हैं इसी प्रकार आज अल्मोड़ा मे 111, बागेश्वर मे 39, चमोली मे 137 ,हरिद्वार मे 352, नैनीताल मे 546, पौड़ी गढ़वाल मे 289 ,पिथौरागढ़ मे 60, टिहरी गढ़वाल मे 65,उधम सिंह नगर में 568 ,उत्तरकाशी मे 43और रुद्रप्रयाग से 53,चंपावत मे 45 मामले सामने आए हैं। देखिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में अपने जिले का हाल।