WEATHER
उत्तराखंड राज्य मे एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जुलाई और 20 जुलाई को राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में राज्य में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। लिहाजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आपदा प्रबंधन तंत्र और एसडीआरएफ एनडीआरफ को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं और सभी से अलर्ट रहने के लिए कहा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
लिहाजा मौसम विभाग के निदेशक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया है, कि अगले 3 दिन सरकार शासन जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है।