देहरादून:-(Weather) 5 अप्रैल तक जनपद-स्तरीय मौसम पूर्वानुमान जारी,ऐसा रहेगा मौसम

ख़बर शेयर करें -

Weather uttarakhand weather

देहरादून:-(Weather Updated) राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी,चमोली,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश के अलावा राज्य भर में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 3 अप्रैल,4 अप्रैल को मौसम का मिजाज बदला रहेगा राज्य के कई जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 5 अप्रैल से मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं की शक्ति, गाँव की प्रगति: दुग्ध समितियों से बदल रही तस्वीर

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 3 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।वहीं 4 अप्रैल को पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है जिसको लेकर इन 2 दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- सीएम धामी का औचक निरीक्षण: थानेदार अनुपस्थित मिलने पर तत्काल लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 4 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। ऊचीं चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Ad_RCHMCT