देहरादून:-(Weather) मौसम को लेकर आया अपडेट,इन जिलों मे गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बारिश होने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Weather, Weather alert, uttarakhand weather

देहरादून:-उत्तराखंड राज्य के मौसम विभाग से खबर आ रही है जहाँ मौसम अभी भी करवट बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान के 8 जनपदों में इन 3 घंटे में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बरसात का मौसम बन रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-टैम्पू चालक पर लोहे की रॉड से घातक हमला कर जान से मारने का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में राज्य के उत्तरकाशी,चमोली,पिथौरागढ़,उधम सिंह नगर,नैनीताल, अल्मोड़ा,चंपावत एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः मेयर और पार्षद कल ग्रहण करेंगे शपथ, तैया‌री पूरी

इस बीच मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 23 एमएम बरसात उत्तरकाशी में दर्ज की है जबकि डूडा में 20.5 ,गरुड़ में 15.5 जानकीचट्टी में 14.5 सोनप्रयाग में 14. शीतला खेत में 11. मथेला में 10. 5 बद्री केदार में 7 तथा कौसानी में 6. 5 बरसात रिकॉर्ड की गई है।