देहरादून-राज्य के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना का यलो अलर्ट जारी।

ख़बर शेयर करें -

WHEATHER UTTARAKHAND

देहरादून:-उत्तराखंड राज्य के मौसम विभाग ने राज्य में अगले 48 घंटे कई पर्वतीय एवं मैदानी जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

पुलिस प्रशासन के साथ ही आम जनता को भी सतर्क रहने की सलाह दी है मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के इन जनपदों में 7 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 6 अगस्त को राज्य के नैनीताल , उधम सिंह नगर ,पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने स्वामी रामदेव के बयान पर  अपनाया कड़ा रुख

वहीं मौसम विभाग ने 7 अगस्त को राज्य के चमोली और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 7 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा उन्होंने सतर्क रहने की सलाह देते हुए बताया कि बारिश के चलते पर्वतीय जिलों में मध्यम भूस्खलन की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

कहीं कहीं नालों व नदियों के जल स्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में जल भराव से दिक्कतें हो सकती है। नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को विशेष एहतियात की जरुरत है। वहीं नदी नालों से यात्रा करने पर सावधानी बरतने की अपील की है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali