रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- नगर पालिका परिसर में स्थित कैंटीन को तोड़कर उसके स्थान पर पार्किंग एवं कॉम्प्लैक्स बनाये जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए पुस्तकालय बनाए जाने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ी जाति के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

डा. अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति के रेबीराम के नेतृत्व में एसडीएम राहुल शाह को दिए गए ज्ञापन में समिति ने आरोप लगाया है कि पालिका परिसर स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने कूड़े के वाहन खड़े कर बाबा साहब का अपमान किया जा रहा है। इससे अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ी जाति समाज में रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

पालिका प्रशासन द्वारा इसी परिसर में स्थित कैंटीन को तोड़कर भी पार्किंग एवं कॉम्प्लैक्स बनाये जाने की बात कही जा रही है। जबकि इस पार्क में दशकों से क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ी जाति एवं सभी वर्गों के लोग सम्मिलित होकर धूमधाम से बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर्व के साथ ही बुद्ध जयन्ती, रायबहादुर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा, पेरियार ईवी रामास्वामी नायकर, महात्मा ज्योतिबा फुले आदि बहुजन समाज के सभी महापुरुषों की जयन्ती के कार्यक्रम भी इसी परिसर में बहुजन समाज मनाता चला आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

अपने महापुरुषों की जयन्ती आदि के कार्यकम करने के लिए इस पार्क के अतिरिक्त अन्य कोई भी स्थान उपलब्ध नहीं है। पूर्व में भी पालिका से इस स्थान पर डा. अम्बेडकर पुस्तकालय बनाने की मांग की जा चुकी है। इसलिए बहुजन समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज के महापुरूषों की जयन्ती आदि के कार्यक्रम को देखते हुए बाबा साहेब के पार्क स्थल पर किसी भी प्रकार का निर्माण न कर स्थिति को यथावत रख इस स्थान पर अंबेडकर पुस्तकालय बनाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में विनोद अनजान, भवानी राम, योगेंद्र कुमार, आनंद प्रकाश टम्टा, मुकेश बैरिया, दयालराम टम्टा, प्रकाश शिल्पी, सूर्यप्रकाश अर्यवाल, बालीराम, पंकज कुमार, हिमांशु टम्टा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali