(उत्तराखंड) चेतावनी के बावजूद गंगा में उतरे पर्यटक, तेज धार में बहने से लापता

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मस्तराम घाट पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो पर्यटक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे घटी, जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ी अपडेट, सप्ताह के अंत में बदल सकता है मिज़ाज

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान अचानक तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी भी नदी में कूद गया, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी तेज धार में फंस गया और बह गया। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने पशुलोक बैराज तक गहन सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, रविवार को लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद पर्यटक लापरवाहीपूर्वक नदी में उतर रहे हैं, जो अत्यंत खतरनाक है। वर्तमान में गंगा का जलस्तर सामान्य से काफी अधिक है और प्रवाह अत्यधिक तेज है।

यह भी पढ़ें 👉  अब खतौनी और भूमि सेवाएं घर बैठे, ई-भूलेख और भू-नक्शा पोर्टल होंगे बड़े सहायक


एसडीआरएफ एवं पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नदी में न उतरें और केवल सुरक्षित व चिन्हित घाटों पर ही जाएं। साथ ही, सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बचा जा सके।

Ad_RCHMCT