रामनगर-प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिह कुंवर व प्रदेश महामन्त्री राजकुमार केशरवानी के निर्देशानुसार देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक का आयोजन ग्रीन वैली नगरपालिका में अध्यक्ष विपिन काण्डपाल की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में डेढ़ दर्जन सदस्यों ने देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की सदस्यता ग्रहण की। सभी नए सदस्यों को व्यापार मण्डल द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। बैठक में नगर ईकाई का बैंक खाता खोलने का निर्णय लेते हुए व्यापारियो की समस्याओं पर विचार कर सम्बन्धित विभाग से उनके निराकरण के लिए प्रयास करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में संगठन को विस्तार देने के लिए व्यापक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारीयों द्वारा कुष्ठ आश्रम रामनगर व जेएसआर दिव्यांग विद्यालय में फल मिष्ठान व अन्य वस्तुओं का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विपिन काण्डपाल नगर उपाध्यक्ष दीप जोशी, अमित अग्रवाल, चन्द्रशेखर पपनै, मनीष कुमार, ललित कश्यप, नाजमा, हुस्नतारा महिला अध्यक्ष, सहरीन, केवल सिंह मेहरा, ललित मोहन जोशी, कोषाध्यक्ष शोभा काण्डपाल, एडवोकेट खुशिद आलम, मनोज अधिकारी, यमन नैनवाल, शोमिल रावत, मौलिक काण्डपाल, योगिता काण्डपाल, पकज तिवारी, फरमान कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।


