ब्रेकिंग-नवागन्तुक 37 वन आरक्षियों के 15 दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का DFO बी० एस० शाही ने किया दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – गुरुवार को इको टूरिज्म सेंटर चूनाखान में प्रभागीय वनाधिकारी बी एस शाही द्वारा,तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में नवागन्तुक 37 वन आरक्षियों के 15 दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, पाउच मे पैक कच्ची शराब बरामद

उक्त प्रशिक्षण 31.12.21 तक आयोजित किया जाएगा।इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं को वानिकी कार्यो,वन तथा वन्य जीवों, कार्यालयी कार्यों, विधिक कार्यों व वन विभाग में प्रयुक्त होने वाले आधुनिक उपकरणों,मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति और गौरव का संगम: उत्तराखंड 25 साल पूरे, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बी एस शाही द्वारा सभी नवागन्तुक आरक्षियों का स्वागत करते हुए पूर्ण मनोयोग से एक जिम्मेदार वनाधिकारी के कर्त्तव्यों का निर्वहन करने व जन तथा वन हित में समर्पित कार्य करने हेतु संबोधन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पेपर लीकः सीबीआई की जांच से खुलेंगे बड़े राज! ये नामजद

प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन वन क्षेत्राधिकारी बैलपड़ाव सन्तोष पन्त द्वारा किया जाएगा।

Ad_RCHMCT