वन्यजीव संघर्ष पर धामी सरकार का बड़ा फैसला, मुआवजा बढ़ा, उपचार मुफ्त

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal dehradun-मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव वन के साथ बैठक कर वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भालुओं तथा अन्य वन्यजीवों के हमलों में घायल व्यक्तियों के उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  11 हजार मिलेंगे—ठगों की चाल में फंसे 15 से अधिक ग्रामीण, लाखों की ठगी

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक घायल को समय पर तथा समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि उपचार में किसी भी प्रकार की देरी न हो और आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएँ।

यह भी पढ़ें 👉   सपनों की शादी में हड़कंपः बैंड-बाजा नहीं, बस सन्नाटा और पुलिस स्टेशन की हकीकत

यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा वन्यजीव हमलों में मृतकों के परिजनों को प्रदत्त मुआवजा राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  घुसपैठ का मास्टरप्लान! हिंदू रीना को ‘फरजाना’ बनाकर भारत में बसाने की साजिश पकड़ी गई

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं जागरूकता उपायों को भी सुदृढ़ किया जाए।

Ad_RCHMCT