युवक की हत्या का खुलासाः दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। काशीपुर में 22 अप्रैल को हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, महक सिंह पुत्र स्व. धरमीवर सिंह निवासी कनकट बिजली घर कुण्डेश्वरी, काशीपुर ने 25 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे उनका बेटा घर के बाहर घूम रहा था, इसी दौरान घर के सामने स्थित संजू हेयर सैलून पर कपिल और संजय नामक दो व्यक्ति आपस में झगड़ रहे थे। उनका बेटा दोनों के बीच समझौता करने गया, लेकिन तभी दोनों भाइयों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके परिणामस्वरूप युवक के सिर और पीठ में गहरी चोटें आईं, और नाक व मुंह से खून बहने लगा। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  अपर निदेशक के निर्देशः विद्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य

शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और विवेचना शुरू कर दी। कोतवाली काशीपुर में मामला मु.अ.सं. 165/25 धारा 105 बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

पुलिस की कार्रवाई:
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी कपिल और संजय के घर पर दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उस दिन वे दोनों शराब के नशे में थे और आपस में झगड़ रहे थे। मृतक सुमित कुमार ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्से में आकर संजय ने उसे थप्पड़ मारा और फिर ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे सुमित के गले में घाव हो गया। इसके बाद दोनों ने उसे जोर से धक्का दिया, जिससे वह सिर के बल जमीन पर गिर पड़ा और उसके मुंह से खून बहने लगा। दोनों आरोपी घबराकर मौके से फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  आपसी रंजिश में गई जान, नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवकों ने मिलकर रची हत्या की साजिश

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:

कपिल पुत्र विजेन्द्र, निवासी पथरी कालोनी, कुण्डेश्वरी, काशीपुर

संजय उर्फ संजू पुत्र विजेन्द्र, निवासी पथरी कालोनी, कुण्डेश्वरी, काशीपुर

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए आज माननीय न्यायालय में पेश किया।

पुलिस टीम:

अमर चंद शर्मा, प्रभारी निरीक्षक काशीपुर

उ0नि0 चंदन सिंह

का0 मुकेश कुमार

का0 किशोर फर्त्याल