विकास कार्यों में ढिलाई नहीं चलेगी: जिलाधिकारी रयाल का अफसरों को अल्टीमेटम

ख़बर शेयर करें -

भीमताल।  जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिला सैक्टर, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित और बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कर शत प्रतिशत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में धीमी गति पर नाराजगी जताई और सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रोस्टर बनाकर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में उत्तरायणी मेला पर भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा

जिलाधिकारी ने पर्वतीय क्षेत्रों में वन्यजीव आदमखोरों से प्रभावित पशुपालकों को समय पर चारा उपलब्ध कराने, वन क्षेत्रों के पास खेती को सुरक्षित करने के लिए सोलर फेंसिंग और तारबाड़ योजना बनाने, राशन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा पेयजल लाइनों की मरम्मत को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: कुत्तों के काटने पर राज्य सरकार देगी भारी मुआवजा

इसके अतिरिक्त, सड़कों की निगरानी, विधायक निधि के तहत धनराशि का शीघ्र वितरण और शीतकालीन पौधारोपण में समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरि गोस्वामी, जिलाअर्थसंख्याधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Ad_RCHMCT