चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर:-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.देवकीनन्दन जोशी को उत्कृष्ट भूगोल शिक्षक पुरस्कार 2023 से बीएचयू में सम्मानित किया गया है।
द डकन ज्योग्राफिकल सोसाइटी इण्डिया(DGSI)द्वारा इस पुरस्कार से डॉ.जोशी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में भूगोल विषय में उल्लेखनीय कार्यो हेतु नवाजा गया है।
बतादें कि डॉ.जोशी ने डकन ज्योग्राफिकल सोसाइटी इण्डिया(DGSI) की सत्रहवीं इन्टरनेशनल ज्योग्राफी कांन्फ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसका आयोजन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा दिनांक 25 से 27फरवरी2023 तक किया गया।
इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत व अन्य देशों के मूर्धन्य भूगोलविदों,शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों व शोध अध्येताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।डॉ.जोशी की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे,चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पन्त,भूगोल विभाग प्रभारी डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,डॉ.सुमन कुमार, डॉ.पी.सी.पालीवाल सहित समस्त प्राध्यापकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।