लोगों को डराने के लिए चाकू रखता था नशेड़ी, पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह लोगों को डराने के लिए चाकू रखता था। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान गौला रोड में संदिग्धावस्था में खड़े युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध चाकू बरामद हुआ। इस पर आरोपी नौशाद अंसारी पुत्र नूर हसन अंसारी निवासी फकीरान मस्जिद, जवाहर नगर को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और चाकू के माध्यम से लोगों को डराता-धमकाता है। पुलिस के अनुसार वह किसी ‌वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Ad_RCHMCT