“Drug Free Devbhoomi”-रामनगर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब खाम के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal-रामनगर पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब खाम के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें की मुख्यमन्त्री  उत्तराखण्ड के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में “Drug Free Devbhoomi” कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक  हल्द्वानी के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण तथा

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी करैलपुरी , रामनगर जिला नैनीताल को गिरफ्तार करते हुए अभि0 के कब्जे बड़ी मात्रा में शराब खाम बरामद की गयी । उक्त घटनाक्रम में अभियुक्त कुलदीप सिंह उपरोक्त के द्वारा लगातार कच्ची शराब खाम बेचने तथा बड़े पैमाने पर तस्करी करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास में मनाया करवा चौथ उत्सव

जिस पर लगाम लगाने तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सूचना संकलन कर अभियुक्त के मसकन तथा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त कुलदीप सिंह के घर के पीछे खेतों से शराब खाम से भरे 06 टयूब कुल 180 लीटर शराब खाम नाजायज बरामद की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस , 23 यात्री थे सवार

अतः अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा एफ आई आर नं0 330/25 धारा 60(1) आब0अधि0 पंजीकृत किया गया । 
नाम पता अभियुक्त – कुलदीप सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी करैलपुरी , रामनगर जिला नैनीताल
बरामद सम्पत्ति – 06 प्लास्टिक की टयूब के अन्दर 180 लीटर शराब खाम

गिरफ्तारी टीम –उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, उ0नि0 गगनदीप सिंह, हे0कानि0 तालिब हुसैन, का0 विपिन शर्मा, का0 संजय सिंह, कानि0 विजेन्द्र सिंह, कानि0 संजय कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम धामी ने इन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला
Ad_RCHMCT