नशा मुक्त भारत अभियान 2.0 का रामनगर महाविद्यालय में हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-पीएनजी पीजी कॉलेज प्रशासन के सहयोग से जिला समाज कल्याण विभाग व पुलिस विभाग ने नशा मुक्त भारत अभियान 2.0 का महाविद्यालय में आयोजन किया।आयोजन जिला समाज कल्याण विभाग की कोऑर्डिनेटर कोमल शर्मा व पीएनजी पीजी कॉलेज की एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ.जया भट्ट के संयुक्त प्रयासों से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएनजी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पांडे ने की।मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने रामनगर नशा मुक्त बनाने में सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

सेंट्रल गवर्नमेंट की नशा मुक्त अभियान 2.0 की टीम मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट की रितिका मदान व श्रेया साहनी तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी जसविंदर सिंह व पुलिस विभाग के एसएसआई अनीस अहमद अपनी टीम के साथ सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में कार्यशाला ,भाषण प्रतियोगिता तथा नाटक में “नशे की लत “का सुंदर प्रस्तुतीकरण कर समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में 100 के लगभग विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया व प्रमाण पत्र प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशांत सैनी, द्वितीय स्थान स्नेहा फुलोरिया , तृतीय स्थान तिलक रावत ,सांत्वना पुरस्कार सिम्मी नैनवाल व रोहित खत्री ने प्राप्त किया। जागरूकता अभियान 2.0 का संचालन अभिषेक बोरा ने किया।छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष मेहरा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया एंटी ड्रग सेल के प्रति समिति सदस्यों का सहयोग रहा।

एनएसएस प्रभारी प्रो.जगमोहन सिंह नेगी,एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट(डॉ.)डी.एन.जोशी,प्रो.अनिता जोशी,डॉ.शिप्रा पंत,डॉ.ममता भदोला की सक्रिय उपस्थिति रही।कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने युवा पीढ़ी को अपने प्रेरक उद्बोधन से जागरूक किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही नशा ना करने की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  विवाहिता से छेड़छाड़ पर कोतवाली में हुआ हंगामा

मानस नशा मुक्ति केंद्र हल्द्वानी के बच्चन पाल,बबीता दौशाली,विभोर पाण्डे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन डॉ.डी.एन.जोशी द्वारा समाज को बचाना है,नशे को दूर भगाना है’ आदि नशे के खिलाफ नारे लगवाकर हुआ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali