भारी बारिश की चेतावनी के चलते यहां सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। भारत मौसम विभाग द्वारा 28 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके बाद पिथौरागढ़ जिले में सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्कूल भवनों का होगा सुरक्षा ऑडिट, CM धामी का सख्त आदेश

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आदेश प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट स्तर तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों पर लागू होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के सभी जिलों में तेज गर्जना, आकाशीय बिजली और भारी वर्षा की संभावना जताई है। जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हादसे पर मुख्यमंत्री का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख का मुआवजा

साथ ही, उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

Ad_RCHMCT