भूकंप- पिथौरागढ़, नैनीताल समेत कई स्थानों में महसूस किए गए झटके

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इस बीच शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके लगे। हालांकि इस बार इसकी तीव्रता कम रही। जिसके चलते कम ही लोगों ने यह झटके महसूस किए।

यह भी पढ़ें 👉  National games-उत्तराखंड इतिहास रचने को तैयार, अभी तक 33 पदक जीते

उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। यहां शनिवार सुबह 11:30 बजे पिथौरागढ़ के साथ ही हल्द्वानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में भुकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है विक्टर पैमाने पर भूकंप की क्षमता 5.0दर्ज की गई है।