नैनीताल जिले के 761 कार्मिकों को ईडीसी जारी, रामनगर के 129 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के  761 कार्मिकों को ईडीसी जारी और 129 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।

नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट विपिन पंत ने बताया कि आज 761कार्मिकों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किए गए। इसके साथ ही विधान सभा रामनगर के 129 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। विधान सभा हल्द्वानी में 94, नैनीताल में 232, लालकुआं में 59, भीमताल में 60 और कालाढुंगी में 316 कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ दो गिरफ्तार

गौरतलब है की कल विधान सभा रामनगर के 91 कार्मिकों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया था। वहीं कल विधानसभा लालकुआं के 55, कालाढूंगी के 194, भीमताल के 101, नैनीताल के 102, हल्द्वानी के 143 और कालाढूंगी के 205 कार्मिकों को ई डी डी जारी की गई। इसके माध्यम से सारे कार्मिक 19 अप्रैल को मतदान कर सकेंगे। प्रशिक्षण केंद्र सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और ओपन यूनिवर्सिटी में कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali