उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, यूपीसीएल ने प्रति यूनिट घटाई दरें

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने नवंबर महीने में राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने की घोषणा की है। फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत, यूपीसीएल ने बिजली दरों में औसतन 88 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी है, जिससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में राहत मिलेगी।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि राज्य के नियामक आयोग ने इस महीने की बिजली खरीद की औसत दर 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय की है। यदि किसी महीने बिजली की खरीद अधिक दर पर होती है, तो उसकी वसूली उपभोक्ताओं से की जाती है, जबकि सस्ती दरों पर खरीदी जाने वाली बिजली का फायदा उपभोक्ताओं को दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम पूर्वानुमानः नैनीताल समेत कई जिलों में बारिश की संभावना

उन्होंने बताया कि यूपीसीएल ने अप्रैल से सितंबर के बीच औसतन 4.71 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली खरीदी, जिससे कंपनी को 32 पैसे प्रति यूनिट (6.4 प्रतिशत) की बचत हुई और कुल 324 करोड़ रुपये की बचत हुई। इस बचत का फायदा उपभोक्ताओं को उनके मासिक बिजली बिल में दिया जा रहा है।

यूपीसीएल ने इस वर्ष जुलाई में 39.06 करोड़ रुपये की बचत से 30 पैसे प्रति यूनिट, अगस्त में 67.10 करोड़ रुपये की बचत से 52 पैसे प्रति यूनिट, सितंबर में 28.88 करोड़ रुपये की बचत से 23 पैसे प्रति यूनिट और अक्टूबर में 84.19 करोड़ रुपये की बचत से 70 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी थी। अब नवंबर में कुल 104.49 करोड़ रुपये की बचत के साथ उपभोक्ताओं को 88 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले के यह कोतवाल सीओ पद पर हुए पदोन्नत

यह छूट उपभोक्ताओं को नवंबर माह के बिजली बिल में दी जाएगी, जिससे उन्हें बिजली की लागत में एक बार फिर राहत मिलेगी।

किसे कितनी छूट मिलेगीउपभोक्ता श्रेणी                 प्रति यूनिट छूट
घरेलू –                              26 से 70 पैसे
गैर घरेलू –                          101 पैसे
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी –   95 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवेल –                31 पैसे
कृषि गतिविधियां –                43 पैसे
एलटी/एचटी इंडस्ट्री –           94 पैसे
मिक्स लोड/रेलवे ट्रैक्शन –     88 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेशन –            84 पैसे