वन विभाग की टीम पर हमला बोलने के मामले में पुलिस ने दबोचा एक और तस्कर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में वन विभाग की टीम पर हमला करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशों पर चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत की गई। गदरपुर थाना क्षेत्र में 6 सितंबर को पीपलपडाव जंगल में वन विभाग की गश्ती टीम पर हुए हमले के मामले में यह कार्रवाई की गई है।  

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यूपीएससी और पीसीएस की मिलेगी निःशुल्क कोचिंग, स्टाइपेंड भी मिलेगा

घटना के दिन बदमाशों ने अचानक वन विभाग की गश्ती टीम पर हमला बोल दिया था और बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें वन विभाग के रेंजर सहित कई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हमले के बाद, रेंजर रूप नारायण गौतम की शिकायत पर गदरपुर थाने में संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह उर्फ गेजी, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी, संदीप और कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।  

यह भी पढ़ें 👉  लापता युवक का जंगल में पड़ा मिला शव, फैली सनसनी

पुलिस ने अब तक इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था और ताजा गिरफ्तारी इसी सिलसिले में हुई है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, और पुलिस द्वारा घटनास्थल पर लगे सुरागों के आधार पर उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने इसे तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali