शर्मनाकः सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, नाबालिग को छत से फेंका, भड़का आक्रोश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। तीन युवकों पर किशोरी के साथ हैवानियत का आरोप लगा है। आरोप है कि गैंगरेप के बाद किशोरी को छत से नीचे फेंका गया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। ऐहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह मामला हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के पथरी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता शनिवार को अपने घर के पीछे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली। लड़की ने गांव के ही तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

परिजनों का कहना है कि वारदात के दौरान जब कुछ लोग वहां पहुंचे तो आरोपियों ने लड़की को छिपाने के लिए उसे मकान की छत से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने पुलिस चौकी पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलों समेत 02 शातिर चोर गिरफ्तार

इस बीच, घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नाबालिग झाड़ियों में पड़ी कराहती हुई नजर आ रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। परिजनों की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना, सभी डीएम को दिये निर्देश

गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT