घर में घुसकर महिलाओं से कर डाली अभद्रता, मारपीट का भी आरोप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। घर में घुस महिलाओं से अभद्रता करने और मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

राजपुरा निवासी गुड्डो पत्नी पूरन लाल ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि उसके पड़ोस में रहने वाले विजय उर्फ भोला पुत्र पन्ना अपने कुछ साथियों के साथ नशे में धुत होकर उसकी पुत्री के घर में घुस गया और उससे मारपीट करने लगे। उसकी बेटी किसी तरह से जान बचाकर उसके घर आई तो उक्त लोग उसके घर में भी घुस गए। शोर शराब सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) रोड़ी (कंक्रीट) भरकर जा रहा डंपर सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त,दो लोग थे सवार

वहीं दूसरी ओर राजपुरा में रहने वाले सुभाष पुत्र रामचंद्र ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि कुछ लोग उसके घर में घुस कर मारपीट कर दी। आरोप है कि मारपीट पुलिस के सामने की गई लेकिन पुलिस ने बीच बचाव करने की लजहमत नहीं उठाई। पीड़ित ने ध्रुव कश्यप, राजन, मुन्नी व बबली के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।