उत्तराखंड में 5.6 किलो एमडीएमए के साथ महिला गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय तस्करी का शक

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए चंपावत और पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (सिंथेटिक ड्रग) बरामद की है। इस कार्रवाई में एक महिला ईशा (पत्नी राहुल कुमार) को गिरफ्तार किया गया है। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने यह कार्रवाई नेपाल सीमा से सटे शारदा नहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान की। अभियान के दौरान एक महिला को काले पिट्ठू बैग के साथ नहर की ओर संदिग्ध रूप से भागते देखा गया। संदेह के आधार पर उसे रोका गया और बैग की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में एमडीएमए ड्रग्स पाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-अभी-अभी देहरादून, नैनीताल, रामनगर सहित इन जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि यह ड्रग्स उसे उसके पति राहुल कुमार और उनके सहयोगी कुनाल कोहली द्वारा दी गई थी। दोनों आरोपी फिलहाल ठाणे (मुंबई) में दर्ज एक आपराधिक मामले में वांछित हैं। महिला का कहना है कि वह पुलिस की नजर से बचाने के लिए इन ड्रग्स को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Mausam update-देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों में भारी बारिश का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी

पुलिस अब फरार आरोपियों राहुल कुमार और कुनाल कोहली की तलाश में जुटी है। साथ ही इस मामले में ड्रग्स के स्रोत, नेटवर्क और किसी भी संभावित अंतरराष्ट्रीय लिंक की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) एक और बैंक आया जिला प्रशासन के रडार पर, डीएम ने काटी आरसी, कभी भी हो सकता है सील, नीलाम, ठप्प

इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कुमाऊं रेंज की आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस टीम को ₹20,000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत ड्रग्स तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए सीमा क्षेत्रों में चेकिंग और खुफिया निगरानी और तेज की जाएगी।

Ad_RCHMCT