उग्र विरोध! तीसरे दिन भी शराब ठेका बंद, लोग सड़कों पर उतर आए

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की तीर्थ नगरी ऋषिकेश में युवक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। मुनिकीरेती ढालवाला खारास्रोत में अंग्रेजी शराब के ठेके के विरोध के बीच यह तनाव तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ठेका परिसर के बाहर धरना देकर अपनी मांगों को जोरशोर से उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  शाइनिंग स्टार स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने प्रतिष्ठित विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, सीएम धामी ने की प्रसन्नता

इसी क्षेत्र में देर रात 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी की उसके दोस्त और पड़ोसी 25 वर्षीय अक्षय ठाकुर ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने युवक का शव बदरीनाथ हाईवे पर रखकर कई घंटे हंगामा किया।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा: भवाली–अल्मोड़ा हाईवे पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि 25 अक्टूबर की रात लगभग 10:30 बजे खारास्रोत के शराब ठेके के पास अजेंद्र और अक्षय के बीच विवाद हुआ। गुस्से में अक्षय ने कई बार चाकू से हमला किया, जिससे अजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थाना मुनिकीरेती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

Ad_RCHMCT