रामनगर मे गन्ने के खेत में लगी आग, फायर के जवानों ने बुझाई आग, वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal फायर स्टेशन रामनगर-आज दिनांक 10.11.25 को थाना रामनगर द्वारा 14:02 पर सूचना दी गई की गन्ने के खेत में आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर टेंडर मय कर्मचारियों सहित रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोजर की ताकत, अवैध मजार ध्वस्त, प्रशासन की सख्ती जारी

जाकर देखा तो आग श्रीमती शांकरा देवी पत्नी राम स्वरूप ग्राम जीतपुर टांडा पोस्ट चिलकिया रामनगर के खड़े गन्ने के खेत में लगी हुई थी।

जिसे फायर यूनिट द्वारा mfe से पंपिंग कर हौज फैलाकर पूर्ण रूप से बुझाया गया। जिसमें  03 बीघा गन्ना जल गया। खेत मालिक द्वारा 1 लाख लगभग का नुकसान बताई गई है।आग लगने का कारण धूम्रपान बताया गया। आग लगने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  SSB की बड़ी कार्रवाईः नेपाल जाने से पहले पकड़ा गया नशे का सौदागर

फायर सर्विस टीम-Lfm कश्मीर सिंह
Fm dvr Devendra pal, Fm Chandan rai, Fm Prakash Chandra, Fm Hakesh singh, Fm Wasim ahmed मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT