आतिशबाजी बनी आग का कारण, उत्तराखंड के कई जिलों में दमकल की रात भर दौड़

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दीपावली की रात्रि रोशनी के पर्व के साथ-साथ आगजनी की घटनाओं की कई दर्दनाक तस्वीरें भी लेकर आई। राज्य के विभिन्न जिलों से आग लगने की खबरें सामने आईं, जिनमें देहरादून, नैनीताल और कोटद्वार प्रमुख रूप से प्रभावित हुए। समय पर दमकल विभाग की मुस्तैदी से बड़ी घटनाओं को टाला गया, हालांकि कई दुकानें और संपत्ति जलकर खाक हो गईं।

कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत निरंजनपुर सब्जी मंडी में स्थित एक दुकान में दीपावली की रात अचानक भीषण आग लग गई। पुलिस के अनुसार, दुकान की छत पर रखी अंडों की खाली क्रेट में आतिशबाजी का एक रॉकेट आकर गिरा, जिससे आग फैल गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड को रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात, पढ़े

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

नगर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय के मुताबिक, दीपावली की रात देहरादून शहर में 12 अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। सभी घटनाओं में दमकल टीमों ने समय पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-पीएम मोदी की अध्यक्षता मे केंद्रीय मत्रिमंडल ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के विचारार्थ विषयों को दी स्वीकृति

नैनीताल के प्रसिद्ध ओल्ड लंदन हाउस भवन में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई, जिससे तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। दमकल कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। गौरतलब है कि इसी भवन में 27 अगस्त 2025 को भी आग लगी थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, पाउच मे पैक कच्ची शराब बरामद

पौड़ी जिले के कोटद्वार में दीपावली की रात बावर्ची होटल में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा होटल उसकी चपेट में आ गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल की फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT