कक्षा में पढ़ाई, स्टोर में लपटें: स्कूल में आग लगने से मचा हड़कंप!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है। राजधानी देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नगर स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल के स्टोर रूम में दोपहर के समय अचानक आग लग गई।

घटना के समय स्कूल परिसर में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। आग लगते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, स्कूल स्टाफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  चाय की चुस्कियों के बीच सीएम धामी का बड़ा फैसला, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और थाना वसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  CSR पहल से श्रद्धालुओं को राहत, सीएम ने फ्लैग ऑफ कर भेजे मोबाइल टॉयलेट्स 

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह स्टोर रूम में हुआ शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। स्टोर में रखे पुराने कपड़ों और अन्य सामान ने आग को तेजी से फैलने में मदद की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने शुरू किया ‘सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी’ अभियान

गौरतलब है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT