उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में पहली बार पर्यवेक्षक होंगे नियुक्त, कैंडिडेट के खर्च पर होगी नजर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 दिसंबर, सोमवार को आगामी नगर निकाय चुनाव की घोषणा की। चुनाव के लिए वोटिंग 23 जनवरी 2024 को होगी, और परिणाम 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बार चुनावी प्रक्रिया में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं, जिनमें पहली बार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति और कैंडिडेट के खर्च पर निगरानी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस तरह बालिका वधू बनने से बच गई किशोरी, पुलिस ने किया ये काम

उत्तराखंड में कुल 102 नगर निकाय हैं, जिनमें से 100 पर चुनाव होंगे। इनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायत शामिल हैं। इन सभी नगर निकायों में कुल 1309 वार्डों में चुनाव होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-शिक्षा विभाग के इतने शिक्षकों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ

इस चुनाव में कुल 30,58,299 मतदाता हिस्सा लेंगे, जिनमें 15,77,228 पुरुष और 14,80,528 महिला मतदाता शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों के लिए 1547 मतदान केंद्र और 3458 पोलिंग बूथ बनाए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस बार की चुनावी प्रक्रिया में एक खास पहल की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार पिंक बूथ बनाने का निर्णय लिया है। भारत निर्वाचन आयोग की तर्ज पर उत्तराखंड में 70 पिंक बूथ बनाए जाएंगे, जो खासकर महिला मतदाताओं के लिए होंगे।