पिछले 35 सालों से राम भक्ति में लीन प्रेमपाल कर रहे पात्रों का मेकअप

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज।रामलीला मंचन के दौरान सजधज कर अभिनय करने वाले पात्र सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लेकिन, पात्रों को सजाने और उन्हें मंच में अभिनय करने के लिए तैयार करने वालों की ओर शायद ही किसी की नजर रहती हो पर्दे के पीछे भी होती है गजब की लीला है।


रामलीला के पात्रों को तैयार करना एक विशेष कला तो है ही साथ ही यह कार्य काफी मेहनत का भी है। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि मात्र दो घंटे की लीला का मंचन करने वाले पात्रों का मेकअप करने में पूरे चार घंटे का समय लगता है
दिन की लीला का मंचन कराने की तैयारी दोपहर 12 बजे शुरू हो जाती है।

सितारगंज उत्तरांचल सांस्कृतिक विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित पर्वतीय रामलीला में सितारगंज के प्रेम राम राम की भक्ति में इस कदर लीन हो गए कि पिछले 35 वर्षों से पर्दे के पीछे रहकर कलाकारों का मेकअप कर रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व अर्द्धसैनिक सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

यही नहीं ढलती उम्र को देखते हुए अब अपने पुत्र विनय आर्य को भी मेकअप की कलाकारी के गुण सिखा रहे हैं तथा कलाकारों के मेकअप की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। मेकअप मैन प्रेम राम ने बताया कि रामलीला के पात्रों का मेकअप करते समय पहले मुद्रासन नामक पदार्थ से उनकी फेस मेकिंग की जाती है।

मुद्रासन सूखने के बाद गालों, आंखों, ठोढ़ी पर रूज लगाया जाता है। उसके बाद पाउडर से फिनिशिंग दी जाती है। हल्के गोंद के सहारे चेहरे में चमक लाने के लिए चमकी का प्रयोग किया जाता है। अंत में खड़े तिलक वाले पात्रों के माथे पर लाल रंग का ‘श्री’ और तिरछे तिलक वाले पात्रों के माथे पर पीले चंदन का त्रिकुंड बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

अंत में पात्रों को वस्त्र, बाल, मुकुट, मालाएं आदि पहनाए जाते हैं। प्रत्येक कलाकार को तैयार करने में करीब 20 मिनट का समय लगता हे। लेकिन मुख्य पात्रों को तैयार करने में लंबा समय लगता है प्रेम राम कहते हैं कि पहले पहले अभावों में रामलीला होती थी लेकिन लोगों में भाव गजब के थे प्रेम राम कहते हैं कि परिवर्तन संसार का नियम है अब वक्त बदल चुका है पहले के समय में उन दिनों रोज आदि की व्यवस्था नहीं होने से जिंक आक्साइड को गोले के तेल में मिलाया जाता था।

उसमें लाल रंग मिलाकर उसे गुलाबी बनाया जाता था। श्याम वर्ण के कलाकारों के लिए जिंक आक्साइड, गोले का तेल और नील मिलाकर श्याम रंग बनाया जाता था प्रेम राम कहते हैं कि ताउम्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की सेवा करते रहूंगा मुझे बेहद प्रसन्नता होती है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की कृपा से वर्षों से जिन पात्रों का मैं पर्दे के पीछे मेकअप करता हूं वह पात्र शानदार अभिनय करते हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वित्तीय मंजूरी

प्रेम राम जी कहते हैं कि पर्दे के पीछे भी एक लीला होती है जो गजब की लीला है क्योंकि पर्दे के पीछे की लीला यदि तैयार नहीं होगी तो मंच में अभिनय करना बहुत कठिन हो जाता है इसीलिए पर्दे के पीछे की लीला में बेहद ही आनंद है वही प्रेम राम के पुत्र विनय कहते हैं कि मुझे बहुत प्रसंता होती है पिछले कुछ वर्षों से पिताजी के साथ मेकअप के गुण सीख रहा हूं आगे भी इसी तरह पिताजी की विरासत को संभालूगा।

Ad_RCHMCT