चर्चाओं में वन विभागः एक के बाद एक बदलते आदेशों से महकमे में बढ़ी हलचल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड वन विभाग में नए मुखिया की तैनाती के बाद ही पूरे महकमे में हलचल मची हुई है। जहां वन विभाग की कमान संभालने के बाद बीते रोज तबादले हुए थे तो वहीं अब शासन द्वारा आज दो नए आदेश जारी किए हैं। जिसमें बिना शासन की अनुमति के तबादले न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बीते रोज हुए तबादलों पर भी रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

उत्तराखंड वन विभाग में आज फिर दो नए आदेश जारी किए हैं। मनोज चन्द्रन, भारतीय वन सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग), मुख्य वन संरक्षक, निगरानी, मूल्यांकन, आई०टी० एवं आधुनिकीकरण, देहरादून को तत्काल प्रभाव से मुख्य वन संरक्षक, मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबन्धन, उत्तराखण्ड देहरादून के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

तत्क्रम में अग्रिम आदेशों तक मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबन्धन, उत्तराखण्ड देहरादून का प्रभार निशान्त वर्मा, मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षण, वनाग्नि एवं आपदा प्रबन्धन, उत्तराखण्ड देहरादून को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से प्रदान किया जाता है।

निशान्त वर्मा, मुख्य वन संरक्षक तत्काल अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करते हुए अनुपालन आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे। उक्त अतिरिक्त प्रभार हेतु किसी भी प्रकार के अतिरिक्त वेतन / भत्ते आदि अनुमन्य नहीं होंगे। वहीं दूसरी ओर सचिव विजय कुमार यादव ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali