जालसाजीः पहले दुकान पर लिया ऋण, फिर कर दिया सौदा, अब हो गई कुर्क

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दुकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि बंधक संपत्ति का सौदा कर रकम हड़प ली गई। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में साकेत कॉलोनी, गैस गोदाम रोड निवासी विनय साह ने कहा है कि उसने सुभाष नगर में रहने वाले धनन्जय गिरी पुत्र जटाशंकर गिरी से उसके बहुमंजिले कॉम्पलैक्स में एक दुकान का सौदा किया। जिसकी निर्धारित रकम 25 लाख उसने धनन्जय को दे दी और दुकान का बैनामा उसके नाम कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

आरोप है कि कुछ समय बाद उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने उक्त दुकान को यह कहकर अपने कब्जे में ले लिया कि इस पर लोन लिया गया है। लेकिन इस संबंध में धनन्जय ने उसे कुछ नहीं बताया। जब पीड़ित ने धनन्जय से इस बारे में बात करनी चाही तो उसे टरका दिया गया। पीड़ित का कहना है कि बैंक उक्त संपत्ति को कुर्क कर चुका है। जबकि धनन्जय उससे ली गई रकम वापस नहीं लौटा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT