उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्यपाल द्वारा चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता पूर्व आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह करेंगे, और इसमें दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़, अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा और स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पांच उप शिक्षा अधिकारियों के दायित्व बदले

यह समिति यूसीसी के कार्यान्वयन से जुड़े विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और पोर्टल सहित अन्य पहलुओं पर परामर्श प्रदान करेगी। चूंकि समिति के अधिकांश सदस्य यूसीसी के ड्राफ्ट और नियमावली बनाने में शामिल रहे हैं, इसलिए उन्हें कार्यान्वयन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस चुनाव के लिए नियमावली में होगा बदलाव

समिति का मुख्य कार्य ब्यूरोक्रेट्स के प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स तैयार करने और वेबसाइट व मोबाइल एप्लिकेशंस से संबंधित मार्गदर्शन करना होगा। फिलहाल, यूसीसी की नियमावली विधायी प्रक्रिया में है और माना जा रहा है कि इसके सत्यापन के बाद प्रदेश में इसे लागू कर दिया जाएगा। पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर यूसीसी लागू कर दिया जाएगा, लेकिन विधायी से अभी कुछ तकनीकी पहलुओं पर विचार जारी है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali