Corbetthalchal.in dehradun
राज्य में सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।कभी तराई तो कभी पहाड़ों से सड़क हादसों की दुखद खबर सामने आ रही हैं।ताजा मामला देर रात उत्तराखंड के देहरादून से आ रहा है जहाँ राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंद डाला।
चारों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक गाड़ी को रोकने के बजाय वहां कुछ दूरी पर खड़े स्कूटर को टक्कर मारकर भाग गया।वहीं स्कूटर पर बैठकर बात कर रहे दो युवक भी घायल हो गए। वहीं कार लेकर कार चालक फरार हो गया। कार की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खगालें जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान अयोध्या के गांव लौटी सरैया के रहने वाले मंशा राम पुत्र रामबहादुर और रंजीत के रूप में हुई है। जबकि, दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। ये सभी कांठ बंगला बस्ती में रह रहे थे।
सभी शिवम नाम के ठेकेदार के अधीन मजदूरी और राजमिस्त्री का काम करते थे। हादसा उस वक्त हुआ जब ये सब काम खत्म करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। वहीं हादसे के बाद वहीं भीड़ लग गई, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की तलाश शुरू कर दी है।


