काशीपुर मे अवैध तरीके बियर की 09 पेटिया थार गाड़ी में परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार, थार वाहन को किया जब्त

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर corbetthalchal.in-उधमसिंहनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी  काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नीतीश चौधरी पुत्र स्व फाल सिंह निवासी खोखरा ताल आई टी आई काशीपुर उम्र 26 वर्ष को थार वाहन में  09 पेटी अवैध बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है!

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-बदला मौसम, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने का अलर्ट

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मुकदमा एफ आई आर न0 —103/ 25 अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर-काशीपुर ट्रैक पर काम के चलते ये ट्रेनें इस दिन से रहेंगी निरस्त

पुलिस टीम-si सुनील सुतेड़ी, si कंचन पडलिया, आरक्षी जगत सिंह, आरक्षी जोगेंद्र सिंह मौजूद रहे।