रामनगर मे युवक पर चार ने किया कातिलाना हमला

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-चार युवकों ने एक युवक को जान से मारने की नियत से कातिलाना हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल युवक के पिता की ओर से मामले में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उस्मान खान पुत्र मरहूम समद खां निवासी ग्राम पूछड़ी की और से दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका पुत्र इमरान खान अपने घर से रामनगर की ओर जा रहा था कि तभी इमरान को पूछड़ी निवासी कन्नू नेपाली पुत्र मनबहादुर व उसका साला करन पुत्र नामालूम, जमील पुत्र अहमद हसन तथा राहुल पुत्र भोपाल राम ने रास्ता रोककर घेरते हुए जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल से पहले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट, वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द

हमलावरों ने उसके पुत्र के सिर,कमर सहित कई जगह चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। जिसको उस वक्त वहां से जा रहे रब्बानी नामक व्यक्ति ने बमुश्किल हमलावरो के चंगुल से बचाया। उसके पुत्र को आई चोटो को अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा प्राणघातक बताया है। मौके पर पहुंचे रब्बानी ने बताया कि हमलावर इमरान को जान से मार देना चाहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: किचन में जली हालत में मिला व्यक्ति का शव

हमलावर बाद में घटना की शिकायत कही पर भी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 126 (1), 351 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT