दुःखद- स्कूल बस से गिरकर चार वर्षीय बच्ची की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र स्थित पिपलिया नंबर एक में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसमें एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। 4 वर्षीय तृषा, जो आनंद पब्लिक स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ाई कर रही थी, स्कूल बस से गिरकर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए बस चालक और कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले ही तृषा को स्कूल के नर्सरी क्लास में दाखिला दिलवाया गया था।

घटना उस समय हुई जब तृषा छुट्टी के बाद बस में घर लौट रही थी। बस जब तृषा के घर के पास पहुंची, तो पहले ही पांच बच्चे उतर चुके थे। जब तृषा की दादी ने देखा कि उनकी बच्ची बस में नहीं है, तब तक बस चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया। इस दौरान बच्ची बस के टायर के नीचे आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार का कमाल! पेयजल, सड़क, विद्युत और स्वास्थ्य की समस्याओं का मौके पर हल

परिजनों ने तुरंत तृषा को रुद्रपुर स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में बस चालक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है, और जांच जारी है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, और स्थानीय लोग इस लापरवाही के खिलाफ विरोध जता रहे हैं।

Ad_RCHMCT