युवती की व्यथाः वीडियो से ब्लैकमेलिंग, रिश्तेदार पर ये भी आरोप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने रिश्तेदार पर शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि रिश्तेदार ने उसकी और उसके प्रेमी की निजी वीडियो बना ली थी और उसे वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो रिश्तेदार ने उसे और उसके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उधमसिंहनगर मे बड़ी संख्या मे राजस्व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण, आदेश जारी

युवती ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसका एक प्रेमी है और उसके रिश्तेदार ने उनकी वीडियो बना ली थी। वह अब वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Board result- कल जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर देखें

विरोध करने पर वह परिवार को सब कुछ बताने की धमकी देता है। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह थाने में शिकायत करने जाती है, तो रिश्तेदार उसे और धमकाता है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में पर्यटकों के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस तैनात

युवती ने इस मामले में तुरंत कानूनी कार्रवाई की अपील की, क्योंकि रिश्तेदार की धमकियों के कारण उसका जीवन कठिन हो गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने गदरपुर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित रिश्तेदार की तलाश शुरू कर दी है।