रामनगर महाविद्यालय में हुआ स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। महाविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह के प्रथम सत्र में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक एवं उच्च शिक्षा सलाहकार उत्तराखंड प्रो.बी.एस. बिष्ट,विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. बी.सी.मेलकनी ,पूर्व प्राचार्य प्रो. हेमा प्रसाद,रियर एडमिरल ओ.पी.एस.राणा,महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एम. सी. पाण्डे, ब्लॉक प्रमुख मंजु नेगी तथा महाविद्यालय के संस्थापक गलवलिये परिवार से विजय जिंदल और विनय कुमार जिंदल द्वारा संयुक्त रूप से माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।  मुख्य वक्ता वायु सेना  रियर एडमिरल ओ.पी.एस. राणा सेवानिवृत्त ने “व्यवसाय का चयन एवं संतुष्टि” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि जीवन में सफलता और मानसिक संतुलन का आधार उचित व्यवसाय का चयन है।उन्होने व्यक्ति को अपने रचि, योग्यता और समाज की आवश्यकता के अनुरूप पेशा चुनने की बात कही और महाविद्यालय की स्वर्ण जयंती को शिक्षण जगत के लिए प्रेरणादायक बताया और इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 गिरफ्तार

मुख्य अतिथि प्रो.बी.एस.बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि पीएनजी महाविद्यालय ने पाँच दशकों की यात्रा में शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में जो प्रतिष्ठा अर्जित की है,वह पूरे उत्तराखंड सहित देश के लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.एम.सी.पांडे ने कहा कि यह स्वर्ण जयंती केवल उत्सव नहीं, बल्कि संस्थान की निरंतर प्रगति और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने महाविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास, उपलब्धियों और शैक्षणिक यात्रा को बताया।विशिष्ट अतिथि प्रो.बी. सी. मेलकानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि महाविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं वह सभी के सामूहिक परिश्रम का परिणाम हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर भी ध्यान दें।ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मंजु नेगी ने कहा कि महाविद्यालय क्षेत्र की शैक्षिक पहचान बना है और यहाँ के छात्र-छात्राएँ समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि विजय जिंदल ने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष महाविद्यालय की दीर्घ शैक्षणिक यात्रा का प्रतीक है एवं इसकी सफलता पूर्व छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय जनसमुदाय की साझी धरोहर है। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो.हेमा प्रसाद द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि स्वर्ण जयन्ती वर्ष महाविद्यालय की सृजनात्मक यात्रा का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट ने लिए 12 महत्वपूर्ण फैसले

उन्होंने शिक्षक एवं विद्यार्थियों से इस परम्परा को आगे बढाने का आह्वान किया गया।द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों द्वारा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गयीं। एकल नृत्य,योग प्रस्तुति,एकल गायन,सामूहिक नृत्य आदि।महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।जिनमें विज्ञान संकाय की स्नातक मनीषा जखमोला,स्नातकोत्तर के गणित में गुंजन सती,भौतिकी में रश्मि रौतेला, जंतु विज्ञान में रेशमा,रसायन विज्ञान में अंकित ध्यानी एवं वनस्पति विज्ञान में नीलम भारती सम्मानित हुईं।

कला संकाय के स्नातक में हर्षिता पाण्डे, स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान में सचिन सिंह रावत, मनोविज्ञान में कमला,इतिहास में यशिका,हिन्दी में सीमा,अर्थशास्त्र में लता,भूगोल में सृष्टि छिम्वाल एवं अंग्रेजी में अंजलि नैलवाल।वाणिज्य संकाय के स्नातक में मानवी मेहता, स्नातकोत्तर में खष्टी रावत,शैफाली परवीन को सम्मानित किया गया।एम.ए. योग में सपना पाण्डे एवं बीएड में दिया कपकोटी को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागियों को भी उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत उपचुनाव: 201 पदों पर 20 नवंबर को वोटिंग, 22 को नतीजे

क्रीड़ा में भारती गिरी,निशा मेहरा,गौरव नेगी एवं योगिता नेगी।एनसीसी में सक्षम चौहान, श्रेया रावत,सपना तड़ियाल,मनोज कुमार,अंजलि गोस्वामी।रोवर रेंजर्स में रितेश कुमार,दीपक कुमार एवं पूजा मेहरा।योग में ब्रजेश वर्मा और महेंद्र सिंह रावत को सम्मानित किया गया।समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन चीफ प्रॉक्टर प्रो. एस.एस.मौर्य तथा छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने किया।मंच संचालन डॉ.डी.एन. जोशी ने किया।

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर के प्राचार्य प्रो.संजय कुमार, राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ से प्रो.जी.सी.पन्त,ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी,प्रो.जी.सी. पंत, असिस्टेंट कमिश्नर मितेश्वर आनंद ,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आर.सी. पाण्डे, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कार्मिक, पूर्व छात्र,छात्र संघ पदाधिकारी, छात्र-छात्राएँ,अभिभावक एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT