देहरादून। पति-पत्नी के पवित्र त्यौहार करवाचौथ पर महिला कार्मिकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि राज्य के अधीन सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों को प्रदेश भर में करवाचौथ पर्व हेतु 1-11-2023 बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।