अच्छी खबर-रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में लगेगा 1अतिरिक्त कोच,यात्रियों को ये मिलेंगी सुविधाएं।।

ख़बर शेयर करें -

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,

बरेली 04 फरवरी, 2022:  रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु 22975/22976 बान्द्रा टर्मिनस-रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान के 01 के स्थान पर एल. एस.एल.आर.डी. का 01 कोच लगाया जायेगा।

संशोधित सरंचना के अनुसार 22975/22976 बान्द्रा टर्मिनस-रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 10 फरवरी, 2022 से बान्द्रा टर्मिनस से तथा 11 फरवरी, 2022 से रामनगर से जनरेटर सह लगेज यान का 01,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में तीन दिन भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट, video बुलेटिन जारी

साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) कार्य मे लापरवाही पड़ी भारी, इस अधिकारी पर हुई बड़ी कार्यवाही, आदेश जारी

01 एल.एस.आर.डी. कोच लगाये जाने से यात्रियों के लिये 31 अतिरिक्त सीट तथा 04 मीट्रिक टन माल की ढुलाई के लिये सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।