अच्छी खबर: विकास खंडों में सुरक्षा गार्डों की भर्ती 23 नवंबर से, रामनगर में 29 को रोजगार शिविर

ख़बर शेयर करें -

21 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के 10वीं पास युवक ले सकतें हैं रोजगार शिविर में हिस्सा

भीमताल/नैनीताल। कॉर्बेट हलचल

नैनीताल जनपद के विकास खंडों में सुरक्षा गार्डों की भर्ती के लिए 23 नबंबर से ब्लॉकवार  रोजगार शिविर आयोजित किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी ने बताया कि डिप्टी कमान्डेन्ट आरटीए, एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इण्डिया लि0)  देहरादून की ओर यह रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें इच्छुक युवक, जो  न्यूनतम 10वीं पास हों और उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष हो, हिस्सा ले सकते हैं। अभ्यर्थियों की लम्बाई 168 सेमी और वजन 56 से 95 किग्रा तक होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस भर्ती के लिए विकास खण्ड भीमताल में रोजगार शिविर 23 नवंबर को, धारी में 24 नवम्बर, रामगढ़ में 25 नवम्बर, हल्द्वानी में 26 नवम्बर, कोटाबाग में 28 नवम्बर, रामनगर में 29 नवम्बर और बेतालघाट में 30 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। शिविर में पंजीकरण के लिए प्रोस्पेक्टस शुल्क 350/- रुपये (केवल चयनित अभ्यर्थियों के लिए ) निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग एकडेमी देहरादून में 10500/- रू0 प्रति अभ्यर्थी फीस जमा  करनी होगी। इसमें उनका रहाना खाना, दो जोडी वर्दी एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त शिविरों का प्रचार-प्रसार करते हुये विकास खण्ड सभागार में शिविर की कार्यवाही सुनिश्चित करें। शिविर आयोजन की समस्त व्यवस्था एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इण्डिया लिमि0) देहरादून द्वारा की जायेगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali