अच्छी खबर-जिलाधिकारी की पहल से रामनगर के दिव्यांग पेंशनरों के यूडीआईडी कार्ड होंगे पंजीकृत,पढ़िये पूरा कार्यक्रम।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

हल्द्वानी 26 जुलाई 2022-

यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण हेतु लगेंगे कैम्प।

जिलाधिकारी की पहल से रामनगर के दिव्यांग पेंशनरों के यूडीआईडी कार्ड होंगे पंजीकृत।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे यूडीआईडी कार्ड से वंचित दिव्यांगजन जो दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत हैं जहां से उनका हल्द्वानी अथवा रामनगर आना असम्भव है।

जिनका किसी कारणवश यूडीआईडी कार्ड पंजीकृत नहीं हो पाया था, ऐसे दिव्यांग पेंशनरों के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए रामनगर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे यूडीआईडी कार्ड का पंजीकरण किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाकः युवक-युवती ने गंगा किनारे बनाई अश्लील वीडियो, मुकदमा

इस आशय की जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि विकास खण्ड रामनगर में पेंशन प्राप्त कर रहे 362 लाभार्थियों के यूडीआईडी पंजीकृत किए जाने है। विकासखण्ड रामनगर में दिनांक 29 जुलाई से 05 अगस्त तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

विकासखण्ड रामनगर में 29 जुलाई(शुक्रवार) को प्रा.वि.धनपुर में प्रातः 09 बजे, प्रा.वि. बन्दरजूडा में प्रातः10ः00 बजे, प्रा.वि. बैलपड़ाव में प्रातः11ः00 बजे, प्रा.वि. रतनपुर में दोपहर 01ः00 बजे, प्रा.वि. मोहनपुर रौतेला में दोपहर 02ः00 बजे तथा आंगनबाड़ी केन्द्र छोई में सांय 03ः00 बजे मिनी कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

इसी प्रकार 30 जुलाई(शनिवार) को पंचायतघर जोगीपुरा में प्रातः10ः00 बजे, पंचायतघर चिल्किया में प्रातः11ः00 बजे, प्रा.वि उदयपुरी चौपड़ा में दोपहर 12ः00 बजे, प्रा.वि. पीपलसाना में दोपहर 01ः00 बजे, एनएन सैन्टर हल्दुआ थारी में दोपहर 02ः00 बजे तथा पंचायतघर पीरूमदार में सांय 03ः30 बजे साथ ही 31 जुलाई (रविवार) को प्रा.वि. शिवनाथपुर पुरानी बस्ती, गांधीनगर में प्रातः 08ः00 बजे, पंचायतघर मालधनचौड़ में प्रातः 10ः00 बजे, पंचायतघर चन्द्रनगर में दोपहर 12ः00 बजे तथा पंचायतघर गौतमनगर दोपहर 01ः00 बजे तक मिनी कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

इसके अलावा जनपद नैनीताल में 05 अगस्त (शुक्रवार) को आंगनबाड़ी केन्द्र, हरिनगर वार्ड न.-13 तल्लीताल में प्रातः 10ः00 बजे तथा आंगनबाड़ी केन्द्र, बड़ाबाजार वार्ड न.-11 मल्लीताल में दोपहर 02ः00 बजे तक कैम्प लगाये जायेगे।

साथ ही सीडीओ ने जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपंकर घिल्डियाल को आयोजित होने वाले शिविरों में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण हेतु लैपटॉप एवं स्कैनर के साथ उपस्थित होकर मौके पर ही दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali