उत्तराखंड- यहां घर में आग लगने से लाखों का सामान स्वाहा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हो गया। राजधनी दून के महंत रोड स्थित एक मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगने से वहां रखी नमकीन की पेटियां जलकर राख हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

पुलिस के अनुसार, आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के समय ज्ञान सिंह ने फौरन नगर कोतवाली पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मस्जिद सीलिंग: प्रशासन ने दिखाई कड़ी सख्ती, पुलिस तैनात

मकान के ऊपरी तल पर नमकीन के भरे पैकेट रखे हुए थे, जो आग लगने से पूरी तरह से जल गए। कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने पुष्टि की कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस घटना ने स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

Ad_RCHMCT